कुल पृष्ठ दर्शन : 303

You are currently viewing नारी शक्ति

नारी शक्ति

रोशनी दीक्षित
बिलासपुर(छत्तीसगढ़)
*********************************************************************


नारी शक्ति की क्या बात है,
अच्छे-अच्छों की इनके आगे क्या औकात है।
यूँ तो झुकती हैं ये सबके आगे,
पर इनके कदमों में झुकी सारी कायनात है।
नारी शक्ति की क्या बात है…।

आज कोई भी क्षेत्र इनसे नहीं अछूता,
घर हो या बाहर,चलती इनकी धाक है।
नारी शक्ति की क्या बात है…।

२४ घंटों में ये करती ४८ घंटों का काम है, ईश्वर की असीम नियामत इनके साथ है।
नारी शक्ति की क्या बात है…।

चाहे हो बच्चों का पालन या हो बड़े-बूढ़ों की सेवा,
नौकरी की भागमभाग या घर का चूल्हा-चौका,
नहीं दे सकता इनको कोई मात है।
नारी शक्ति की क्या बात है…।

प्रेम करे तो मीरा,स्नेह करे तो शबरी,
त्याग करे तो सीता,संहार करे तो काली,
जिनके पास हो ये शक्तियाँ,उन्हें डरने की क्या बात है।
नारी शक्ति की क्या बात है…॥

परिचय-रोशनी दीक्षित का जन्म १७ जनवरी १९८० को जबलपुर (मप्र)में हुआ है। वर्तमान बसेरा जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) स्थित राजकिशोर नगर में है। स्नातक तक शिक्षित रोशनी दीक्षित ने एनटीटी सहित बी.एड. एवं हिंदी साहित्य से स्नातकोत्तर भी किया है। इनका कार्य क्षेत्र-शिक्षिका का है। लेखन विधा-कविता,कहानी,गज़ल है। आपकी लेखनी का उद्देश्य-हिन्दी भाषा का प्रचार व विकास है।

Leave a Reply