ताराचन्द वर्मा ‘डाबला’
अलवर(राजस्थान)
***************************************
अपनों की फटकार,
जीवन जीने का मंत्र सिखाती है।
हर चुभने वाली बात का,
मकसद बुरा नहीं होता॥
परिचय- ताराचंद वर्मा का निवास अलवर (राजस्थान) में है। साहित्यिक क्षेत्र में ‘डाबला’ उपनाम से प्रसिद्ध श्री वर्मा पेशे से शिक्षक हैं। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में कहानी,कविताएं एवं आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। आप सतत लेखन में सक्रिय हैं।