हेमराज ठाकुर
मंडी (हिमाचल प्रदेश)
*****************************************
हद में रह तू, ओ रे चीन!
क्यों काल तेरा है आया ?
दुनिया की नजर में गिर चुका है तू,
तेरी समझ में ये सब क्यों न आया ?
पड़ोसी देश तो है ही खफा सिर्फ,
पाक-नेपाल ने ही गुण गाया
बाकी भी दुनिया बहक उठेगी,
फिर मत कहना, क्यों न बताया ?
हम अपनी हद में हैं भले,
तू अपनी हद में रहना सीख।
वरना मुँह की खाएगा तू,
देगा कोई न रहम की भीख॥