कोलकाता (पश्चिम बंगाल)।
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डनरीच में राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अथिति ए.के. दुबे (अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे) रहे।
समारोह में अरविन्द श्रीवास्तव (मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक), सभी प्रधान विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता (कर्मचारियों के लिए हिंदी निबंध, टिप्पण एवं प्रारुप लेखन, हिंदी वाक् व प्रश्नोत्तरी) आयोजित की गई। सफल २८ प्रतिभागी को अपर महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। हिंदी में सराहनीय कार्य करने वाले १५ अधिकारियों एवं २८ कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। अपर महाप्रबंधक ने अपने सम्बोधन में कहा कि, राजभाषा के प्रचार-प्रसार में भारतीय रेलवे की अहम भूमिका है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-प्रतिदिन के कार्यों में हिंदी का यथा संभव प्रयोग करें, ताकि हिंदी के प्रयोग-प्रसार को नया आयाम मिल सके। समारोह का संचालन प्रेमचंद डांग (उप महाप्रबंधक-राजभाषा) ने किया।