कुल पृष्ठ दर्शन : 7

पं. बिस्मिल की जयंती पर विषय विशेषज्ञ से संवाद

दिल्ली। ‘न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ एवं ‘अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन’ के संयुक्त तत्वावधान में ११ जून को अत्यंत महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम किया जा रहा है। ‘झारखंड में हिंदी शिक्षा, साहित्य और पत्रकारिता’ विषय पर यह आयोजन हिंदी पत्रकारिता के २००वें वर्ष के अंतर्गत मनाए जा रहे ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह–२०२५’ की श्रृंखला का एक प्रमुख सोपान है।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजक श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला (संस्थापक-निदेशक-न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन) ने बताया कि विशेष बात यह है कि यह आयोजन भारत माता के महान सपूत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारी कवि और अमर शहीद पं. रामप्रसाद ‘बिस्मिल’ की १२९वीं जयंती को समर्पित है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी साहित्य और पत्रकारिता के सुविख्यात विद्वान प्रो. जंग बहादुर पाण्डेय (रांची विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष) आमंत्रित हैं। मंच संचालन और संवाद का उत्तरदायित्व वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार डॉ. शैलेश शुक्ला निभाएंगे। यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार सायं साढ़े ७ बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में पंजीकरण हेतु कड़ी (https://tinyurl.com/IHJM2025 ForAllPrograms) उपलब्ध है।