इंदौर (मप्र)।
खंडवा रोड स्थित साईं मंदिर सेवा संस्थान ट्रस्ट में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम रखा गया। इसमें इंदौर के अभियंता अमित नेवासकर की पहली पुस्तक ‘पनौती, संघर्ष से बना मोती’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भजन गायक नरेंद्र उपाध्याय, ट्रस्टी हरीश सचदेव, राजेश छोडवानी, हेमंत जैन और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने उपन्यास और लेखन की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दीं। श्री नेवासकर ने बताया कि, इस पुस्तक में एक लड़के के जीवन में किए संघर्ष की कहानी को सरल और सहज शब्दों में रोचक ढंग से लिखा गया है, जो खास कर आज की पीढ़ी के होनहार मगर परिस्थिति के मारे हुए युवक-युवतियों को प्रेरणा देने का कार्य करेगी। यह अमेजॉन किंडल पर निशुल्क उपलब्ध है।