कुल पृष्ठ दर्शन : 483

You are currently viewing पुस्तक ‘मेरे राम-नर से नारायण की अनुपम यात्रा’ विमोचित

पुस्तक ‘मेरे राम-नर से नारायण की अनुपम यात्रा’ विमोचित

बैंगलोर (कर्नाटक)।

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लोकप्रिय लेखक संग श्रीराम चरितमानस के प्रवक्ता डॉ. आदित्य शुक्ल द्वारा लिखित पुस्तक कृति ‘मेरे राम-नर से नारायण की अनुपम यात्रा’ का विमोचन सादगी के साथ किया गया। जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी के कर कमलों से यह हरिहर आश्रम (हरिद्वार) में किया गया। डॉ. शुक्ल ने बताया कि, इसमें अनेक बातें ऐसी हैं, जो हर मुश्किल में प्रेरणा बन सकती हैं। इससे लोगों का व्यक्तित्व बदल जाता है।