Total Views :150

You are currently viewing व्याख्यान माला की पुस्तक विमोचित

व्याख्यान माला की पुस्तक विमोचित

इंदौर(मप्र)।

राष्ट्र सेविका समिति की बौद्धिक प्रमुख श्रीमती सीमा भिसे ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित होकर पुस्तक का विमोचन किया। प्रारम्भ में विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली नरगुंदे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की। इस अवसर पर ४ जनवरी २०२१ से प्रारम्भ ‘सशक्त नारी सार्थक संवाद’ कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी के व्याख्यान को पुस्तक स्वरूप में परिवर्तित कर प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि की कुलपति डॉ. रेणु जैन ने की। विशेष अतिथि अरविंदो विवि की कुलपति डॉ. ज्योति बिंदल रही। कार्यक्रम में डॉ. विशाखा कुटुंबले,डॉ. संगीता जैन,डॉ.अंजना जाजू,डॉ.मीता जैन,डॉ. अनुराधा शर्मा,डॉ.रेखा आचार्य व डॉ. गीता नीमा आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply