इंदौर (मप्र)।
देश की प्राचीन संस्था श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति, इंदौर अपने शताब्दी वर्ष से देश के साहित्यकारों को सम्मानित करती आ रही है। इसी कड़ी में इस वर्ष यह सम्मान अग्निशेखर एवं डॉ. देवेन्द्र दीपक को दिया जाएगा।
समिति के प्रधानमंत्री प्रो. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी एवं प्रचार मंत्री अरविंद ओझा ने बताया कि, भविष्य में एक भव्य कार्यक्रम में यह सम्मान दिया जाएगा। शताब्दी की ओर अग्रसर समिति अब तक डॉ. आनंदप्रकाश दीक्षित, डॉ. रामदरश मिश्र, डॉ. कमलकिशोर गोयनका, श्रीमती चित्रा मुद्गल, डॉ. दामोदर खड़से, ज्योत्स्ना मिलन, डॉ.कृष्णा अग्निहोत्री , मालती जोशी आदि आदि को सम्मानित कर चुकी है।