कुल पृष्ठ दर्शन : 17

hindi-bhashaa

‘हिंदी दिवस’ निमित्त कराई निबंध प्रतियोगिता

इंदौर (मप्र)।

उच्च शिक्षा विभाग (म.प्र.शासन) के निर्देशानुसार शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय इन्दौर में गतिविधि के अनुसार जारी माह में ‘हिंदी दिवस’ के अवसर पर प्राचार्य डाॅ. सुरेश सिलावट के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग द्वारा सिद्धि विनायक भवन के कक्ष में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें १० विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोरमा अग्रवाल (विभागाध्यक्ष-हिंदी विभाग) ने बताया कि ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-२०२०’ के अंतर्गत विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित करवाने जाने हेतु प्रतियोगिता की गई, जिसका विषय ‘भारतीय ज्ञान परम्परा में हिंदी साहित्य की भूमिका’ रखा गया। निर्णायक डाॅ. प्रेरणा ओझा एवं डाॅ. रेखा शर्मा रहे।