जबलपुर (मप्र)।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने हिंदी के प्रचार-प्रसार हेत ८ रचनाकारों को पद की जिम्मेदारी दी है। यह सभी हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए सहयोग करेंगे।
सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि, सलाहकार डॉ. गुंडाल विजय कुमार के कुशल संचालन में साहित्यकारों के जुड़ने का क्रम जारी है। इसके तहत सलाहकार मंडल में डाॅ. कालिन्दी बृजेश त्रिपाठी (उप्र), संरक्षक मंडल में कर्नल आदि शंकर मिश्र (उप्र), राष्ट्रीय पथप्रदर्शक मंडल में सरदार अमरसिंह (बिहार), राष्ट्रीय संयोजक प. लवकेश तिवारी (उप्र) व आनन्द गिरि मायालु (नेपाल) को मनोनीत किया गया है। इसी कड़ी में मंडल प्रवक्ता मो. अहमद (बिहार), क्षेत्रीय संयोजक श्वेता कुमारी (बिहार), कार्यकारी अध्यक्ष मंडल में पीयूष पाणी (झारखण्ड) जुड़े हैं।
सभी को डॉ. धर्म प्रकाश वाजपेयी, डॉ. हरेन्द्र हर्ष, प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’, डॉ. शिवशरण श्रीवास्तव ‘अमल’, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, बलराम द्विवेदी और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने बधाई दी है।