कुल पृष्ठ दर्शन : 276

You are currently viewing अकादमी (मुंबई) द्वारा ‘मेघ मल्हार’ कार्यक्रम २० जून को

अकादमी (मुंबई) द्वारा ‘मेघ मल्हार’ कार्यक्रम २० जून को

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

वर्षा ऋतु के आगमन के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी (मुंबई) द्वारा ‘मेघ मल्हार’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रवेश निःशुल्क है और सभी सस्नेह आमंत्रित हैं।
अकादमी के महानिदेशक सचिन निंबालकर और मंच संचालक अरविंद शर्मा ‘राही’ ने बताया कि, उद्घाटन समारोह अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे, उपाध्यक्षद्वय श्रीमती प्रियंका ठाकुर और श्रीमती मंजू तोड़ा के सानिध्य में मंगलवार २० जून को शाम ४ बजे होगा। इसमें अतिथि वक्ता डॉ. उषा मिश्रा (पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष) व गीतकार विनोद दुबे की विशेष प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर डॉ. राजेश्वर उनियाल, प्रमोद शुक्ल और श्रीमती प्रमिला शर्मा आदि द्वारा काव्य प्रस्तुति दी जाएगी। यह आयोजन मिनी ऑडिटोरयम, ३री मंजिल, पु.ल. देशपांडे महाराष्ट्र कला अकादमी (रविंद्र नाट्य मंदिर परिसर) प्रभादेवी (मुम्बई) में होगा।

Leave a Reply