कुल पृष्ठ दर्शन : 94

You are currently viewing ‘अनपढ़’ के मंचन सहित हुआ नाट्य कार्यशाला का समापन

‘अनपढ़’ के मंचन सहित हुआ नाट्य कार्यशाला का समापन

शिलांग (मेघालय)।

संगीत नाटक अकादमी (नई दिल्ली) के सहयोग से डॉ. अकेलाभाई प्रोग्रेसिव फाउंडेशन द्वारा १५ अगस्त को आर.जे. मेमोरियल स्कूल (छाप) के परिसर में हिंदी नाटक ‘अनपढ़’ का सफल मंचन किया गया। इससे पूर्व २० विद्यार्थियों को आकाशवाणी से सेवा निवृत्त विभागीय कलाकार डॉ. अकेलाभाई, रोहन कुमार, साहिबा खातुन और दिलकश परवीन द्वारा नाट्य कार्यशाला का आयोजन करके उभरते हुए ग्रामीण कलाकारों को प्रशिक्षित किया गया।

इस कार्यशाला के दौरान नाट्य संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों ने प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि गोरख प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कार्यशाला-मंचन के विषय में बैठक की गई। बैठक का संचालन कुमारी दिलकश परवीन ने किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, उपहार तथा पदक दिए गए। समापन डॉ. अकेलाभाई के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।