कुल पृष्ठ दर्शन : 8

You are currently viewing अपनाएं कारगर नुस्खा

अपनाएं कारगर नुस्खा

गोवर्धन दास बिन्नाणी ‘राजा बाबू’
बीकानेर(राजस्थान)
*********************************************

एक कारगर नुस्खा अपनाएं (जिसे हम बचपन से नियमित रूप से करते आए हैं।), जिसे मेरे किसी परिचित ने सुझा कर दिया-आप कच्ची-कच्ची कोमल नीम की मात्र ७ पत्तियाँ, ७ साबुत काली मिर्च और १ चिमटी सैंधा नमक अच्छी तरह से खरल कर १ गोली बनाकर सुबह-सुबह खाली पेट, प्रकृति के दिव्य गुणों को नमन करते हुए थोड़े से शुद्ध शीतल जल के साथ लें। तत्पश्चात आधा-एक घंटा कुछ ना लें।
उपरोक्त खुराक १ व्यक्ति अनुसार ही है। अतः, घर में जितने भी सदस्य हों उसी अनुरूप गोलियाँ बना लें।
ऐसा माना जाता है कि, उपरोक्त उपभोग करने से हम पूरे साल ज्वर से अपना बचाव कर सकते हैं। इसी कारण हमारे यहाँ एक कहावत है कि, ‘करें एक छोटा सा प्रयास, जो बचाकर रखेगा आपको ज्वर से दूर, पूरे बारह मास’।

सभी को गुड़ी पड़वा एवं नव वर्ष विक्रम संवत २०८१ के लिए अनेक शुभकामनाएंड। निवेदन कि इसे ज्यादा से ज्यादा परिचितों को बताएं।