कुल पृष्ठ दर्शन : 26

You are currently viewing कवि सम्मेलन में दिया २१ नव कवियों को सम्मान

कवि सम्मेलन में दिया २१ नव कवियों को सम्मान

मेरठ (उप्र)।

साहित्य संस्था हिन्दी साहित्य अकादमी ने मेरठ में भव्य कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह आई.आई.एम.टी कॉलेज मॉल रोड के सभागार में किया। इसमें पूरे देश से २१ नव कवियों को सम्मान के लिए चुना गया और काव्य पाठ के लिए भी आमंत्रित किया गया। यह सम्मान कवि सुशील कुमार को भी दिया गया।

इन २१ कवियों को ‘मयराष्ट्र’ नवरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान राष्ट्रीय कवि (ओज शिखर) डॉ. हरिओम पंवार, लोकप्रिय कवयित्री डॉ.अनामिका जैन ‘अम्बर’, अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंच संचालक सौरभ जैन ‘सुमन’, उप्र के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर व महाविद्यालय के निदेशक मंयक अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति-पत्र, श्रीफल, अंगवस्त्र तथा पुस्तक देकर कर किया गया। डॉ. ‘अम्बर’ ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना से किया। पहले सत्र का संचालन हास्य कवि और कोष प्रभारी डॉ. प्रतीक गुप्ता ने किया। अकादमी के राष्ट्रीय महामंत्री उमंग गोयल, मेरठ अध्यक्ष मनमोहन बल्ला, कवि संजीव मुकेश सहित वरिष्ठ कवि गुणवीर राणा और कवयित्री मंजू दीक्षित आदि इसमें साक्षी रहे।

Leave a Reply