कुल पृष्ठ दर्शन : 265

कारगिल विजय दिवस क्यों मनाया जाता है ?

गुलाबचंद एन.पटेल
गांधीनगर(गुजरात)
************************************************************************

कारगिल विजय दिवस स्पर्धा विशेष……….


कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के सामने २६ जुलाई १९९९ को सफलता प्राप्त करने पर याने कि पाकिस्तान सैन्य को वापस जाने के लिए मजबूर करने के लिए भारतीय वीर योद्धाओं ने अपना बलिदान दिया था,उस विजय और शहीद वीरों की याद में यह कारगिल विजय दिवस २६ जुलाई को मनाया जाता हैl
इस दिन भारत के प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति के साथ शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, और सम्मान के साथ शहीद सैनिकों को याद किया जाता हैl कारगिल विजय दिवस स्वतन्त्र भारत के लिए महत्वपूर्ण दिवस है,क्योंकि कारगिल युद्ध २६ जुलाई १९९९ तक चला थाl कारगिल जिला,जम्मू-कश्मीर में स्थित हैl पाकिस्तानी सेना और उग्रवादियों ने मिलकर भारत की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की थीl तब पाकिस्तान ने दावा किया था कि लड़ने वाले सभी कश्मीरी उग्रवादी हैं,लेकिन युद्ध में बरामद हुए दस्तावेज और पाकिस्तानी नेताओं के बयान से साबित हुआ कि, पाकिस्तानी सेना प्रत्यक्ष रूप में इस युद्ध में शामिल थीl ३०,००० भारतीय सैनिक इस युद्ध में शामिल थेl भारतीय सेना और वायु सेना ने पाकिस्तानी कब्जे वाली जगह पर हमला किया था,तब अंतरराष्ट्रीय सहयोग से पाकिस्तान को सीमा पार वापस जाना पड़ाl इस समय हमारी सेना को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ा थाl
इस युद्ध में भारत को ५२७ से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोना पड़ा था,और १३०० से ज्यादा सैनिक घायल हुए थेl इसकी याद में हर साल विजय उत्सव मनाया जाता हैl गाजीपुर के धारवा गांव में रहने वाले शेष नाथ यादव कारगिल युद्ध में दुश्मनों को लोहा लेते वीर गति को प्राप्त हुए थेl उस शहीद की पत्नी ने तिरंगा झंडा फहराते हुए मूर्ति पर फूल अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की थीl कारगिल युद्ध में अमोल कालिया वीर नायक शहीद हो गए थेl उनके परिवार में मातम छा गया था,योगेन्द्र सिंह कारगिल युद्ध में बहादुरी पूर्वक लड़ते हुए शहीद हो गए थेl उन्हें परमवीर चक्र से सम्मनित किया गया थाl हम ऎसे वीर शहीदों को नमन करते हैंl

Leave a Reply