कुल पृष्ठ दर्शन : 63

You are currently viewing गलती

गलती

डॉ.पूजा हेमकुमार अलापुरिया ‘हेमाक्ष’
मुंबई(महाराष्ट्र)

******************************************

आज सास की चार कड़वी बातें सुन मिताली की आँखें भर आई। उसे रह-रह माँ की याद आ रही थी। काश ! माँ ने पढ़ाई-लिखाई के साथ घर गृहस्थी की चार-छह चीजें सिखा दी होती तो आज…। इसमें माँ का दोष कहाँ था, पापा के लाड़ प्यार के आगे माँ की चलती कहाँ थी, जो वह गृहस्थी की चार बातें सिखाती।
आँसुओं की झड़ी अपना क्रम बनाए हुए थी। रसोईघर के बाहर खड़ी सास से मिताली की स्थिति देखी न गई।
अचानक सिर पर रखे गए स्नेहिल हाथ के स्पर्श ने मिताली की रुलाई की गति तीव्र कर दी। रोती मिताली को सास ने गले से लगा लिया। गले से लगी मिताली से सास कहती है,-“अब जो गलती तुम्हारी मम्मी ने की थी मैं उसे कैसे दोहरा सकती हूँ ? एक माँ ने गलती की, तो दूसरी माँ सुधारेगी।”
दोनों एक,-दूसरे को स्नेहिल दृष्टि से देख मुस्कुराने लगी।

परिचय-डॉ. पूजा हेमकुमार अलापुरिया का साहित्यिक उपनाम ‘हेमाक्ष’ हैL जन्म तिथि १२ अगस्त १९८० तथा जन्म स्थान दिल्ली हैL श्रीमती अलापुरिया का निवास नवी मुंबई के ऐरोली में हैL महाराष्ट्र राज्य के शहर मुंबई की वासी ‘हेमाक्ष’ ने हिंदी में स्नातकोत्तर सहित बी.एड.,एम.फिल (हिंदी) की शिक्षा प्राप्त की है,और पी-एच.डी. की उपाधि ली है। आपका कार्यक्षेत्र मुंबई स्थित निजी महाविद्यालय हैL रचना प्रकाशन के तहत आपके द्वारा ‘हिंदी के श्रेष्ठ बाल नाटक’ पुस्तक का प्रकाशन तथा आन्दोलन,किन्नर और संघर्षमयी जीवन….! तथा मानव जीवन पर गहराता ‘जल संकट’ आदि विषय पर लिखे गए लेख कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैंL हिंदी मासिक पत्रिका के स्तम्भ की परिचर्चा में भी आप विशेषज्ञ के रूप में सहभागिता कर चुकी हैंL आपकी प्रमुख कविताएं-`आज कुछ अजीब महसूस…!` ,`दोस्ती की कोई सूरत नहीं होती…!`और `उड़ जाएगी चिड़िया`आदि को विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में स्थान मिला हैL यदि सम्म्मान देखें तो आपको निबन्ध प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार तथा महाराष्ट्र रामलीला उत्सव समिति द्वारा `श्रेष्ठ शिक्षिका` के लिए १६वा गोस्वामी संत तुलसीदासकृत रामचरित मानस,विश्व महिला दिवस पर’ सावित्री बाई फूले’ बोधी ट्री एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैL इनकी लेखनी का उद्देश्य-हिंदी भाषा में लेखन कार्य करके अपने मनोभावों,विचारों एवं बदलते परिवेश का चित्र पाठकों के सामने प्रस्तुत करना हैL