कुल पृष्ठ दर्शन : 302

चौकीदारी

सुशीला रोहिला
सोनीपत(हरियाणा)
***************************************************************************************
चौकीदार की चौकीदारी ने कमाल कर दिया,
नव उदित भारत का निर्माण कर दिया।

चौकीदार की चौकीदारी ने,
विश्व में परचम अपना लहराया है
योग भारत का विश्वभर में फहराया है।
योग दिवस की हुई घोषणा यूएस के आँगन में,
चौकीदार की चौकीदारी ने कमाल कर दियाl
नव उदित भारत का निर्माण कियाll

चौकीदार ने हिन्द भाषा का मान किया,
बोली-बोली हिन्दी,विश्व भी बोले जय हिन्दुस्तान।
हिन्दी भाषा शान हमारी इसी से पहचान,
गौरव-गाथा का गायन करे भारत के वेद-पुराणl
चौकीदार की चौकीदारी बड़ी चौकन्नी,
आज माने दुनिया सारीll

सर्जिकल स्ट्राइक का दौर चला,
मोदी हुए पाक पर भारी
पहरेदारों की बन ताकत,
आतंकवाद के घर में घुसकर वार किया।
वीर सेनानी अभिनंदन का अभिनंदन हुआ,
जाने दुनिया है आज सारीll

चौकीदार ने अंतरिक्ष में भी की हिन्द की चौकीदारी,
आइसेट की हुई स्थापना,अब शत्रु के डरने की बारी।
सबका विकास सबका साथ मोदी का है नारा,
आओ इस यज्ञ में आहुति डालें,ऐसा सदभाव हो हमाराl
भारत हो विश्वगुरु प्याराll

परिचय-सुशीला रोहिला का साहित्यिक उपनाम कवियित्री सुशीला रोहिला हैl इनकी जन्म तारीख ३ मार्च १९७० और जन्म स्थान चुलकाना ग्राम हैl वर्तमान में आपका निवास सोनीपत(हरियाणा)में है। यही स्थाई पता भी है। हरियाणा राज्य की श्रीमती रोहिला ने हिन्दी में स्नातकोत्तर सहित प्रभाकर हिन्दी,बी.ए., कम्प्यूटर कोर्स,हिन्दी-अंंग्रेजी टंकण की भी शिक्षा ली हैl कार्यक्षेत्र में आप निजी विद्यालय में अध्यापिका(हिन्दी)हैंl सामाजिक गतिविधि के तहत शिक्षा और समाज सुधार में योगदान करती हैंl आपकी लेखन विधा-कहानी तथा कविता हैl शिक्षा की बोली और स्वच्छता पर आपकी किताब की तैयारी चल रही हैl इधर कई पत्र-पत्रिका में रचनाओं का प्रकाशन हो चुका हैl विशेष उपलब्धि-अच्छी साहित्यकार तथा शिक्षक की पहचान मिलना है। सुशीला रोहिला की लेखनी का उद्देश्य-शिक्षा, राजनीति, विश्व को आतंकवाद तथा भ्रष्टाचार मुक्त करना है,साथ ही जनजागरण,नारी सम्मान,भ्रूण हत्या का निवारण,हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा बनाना और भारत को विश्वगुरु बनाने में योगदान प्रदान करना है। लेखन में प्रेरणा पुंज-हिन्दी है l आपकी विशेषज्ञता-हिन्दी लेखन एवं वाचन में हैl

Leave a Reply