कुल पृष्ठ दर्शन : 362

You are currently viewing डॉ. जवाहर कर्नावट को भारत सरकार का ‘विश्व हिंदी सम्मान’

डॉ. जवाहर कर्नावट को भारत सरकार का ‘विश्व हिंदी सम्मान’

इंदौर (मप्र)।

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध लेखक एवं वक्ता डॉ. जवाहर कर्नावट को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा ‘विश्व हिंदी सम्मान’ के लिए चयनित किया गया है। वैश्विक स्तर पर प्रमुख देशों के चुनिंदा हिंदी विद्वानों को यह सम्मान फिजी में १५ से १७ फरवरी तक आयोजित ‘विश्व हिंदी सम्मेलन’ में दिया जाएगा।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हिन्दी परिवार इंदौर के अध्यक्ष हरेराम वाजपेयी, सचिव सन्तोष मोहन्ती, सदाशिव कौतुक व प्रदीप ‘नवीन’ ने बधाई दी है। डॉ. कर्नावट को यह सम्मान वैश्विक स्तर पर अपनी गतिविधियों से हिंदी को समृद्ध करने के साथ ही २५ देशों की १२० वर्षों की हिंदी पत्रकारिता पर गहन शोध कार्य के लिए दिया जा रहा है। बैंक के पूर्व महाप्रबंधक डॉ. कर्नावट वर्तमान में रबींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के प्रवासी भारतीय शोध एवं संस्कृति केंद्र में सलाहकार और हिंदी भवन (भोपाल) की पत्रिका ‘अक्षरा’ के प्रबंध संपादक हैं।

Leave a Reply