कुल पृष्ठ दर्शन : 306

तेरा ख्याल…

शिवम द्विवेदी ‘शिवाय’ 
इंदौर (मध्यप्रदेश)
********************************************************************

दीदार तेरा कुछ ऐसा हुआ कि शायरी मैं लिखने लगा,
बातें तेरी लाज़वाब इतनी कि डायरी में लिखने लगा।
तेरी काली जुल्फें,काली तेरी करारी दो आँखें,
कल तेरा तिल देख हर घड़ी मेरा चित तेरी और भागे।
तेरा ख्याल कुछ यूँ मुझे हर पल रिझाने लगा,
पागल कह के मुझे हर पल खिझाने लगा।
बातें तेरी लाज़वाब इतनी कि डायरी में लिखने लगा…

तू मुस्कुरा दे तो मेरे बागों के सारे गुल खिल जाते,
आ तू तनिक इधर हम दोनों घुल-मिल जाते।
बेचैन मेरा मन हर पल तुझे ही ढूँढा करता है,
तू अपने यारों के साथ कहीं घूमती रहती।
ये बावरा मन तुझे तेरी छत पे ढूंढता रहता है,
जो सज-संवर निकले,सबकी निगाह तुझपे टिकती है।
मेरी नज़र से ज्यादा तू खूबसूरत लगे जैकलीन से,
चलती जब तू डाल कपड़े पापलीन के।
तुझे खबर नहीं मैं गीत तेरे गाने लगा,
तू मान न मान तेरा ख्याल बेशुमार आने लगा।
दीदार तेरा कुछ ऐसा हुआ कि शायरी मैं लिखने लगा,
बातें तेरी लाज़वाब इतनी कि डायरी में लिखने लगा॥

Leave a Reply