कुल पृष्ठ दर्शन : 69

You are currently viewing ‘नीड़’, ‘एहसास’ और ‘लोकचिंतन’ पुस्तक विमोचित

‘नीड़’, ‘एहसास’ और ‘लोकचिंतन’ पुस्तक विमोचित

बेंगलुरु (कर्नाटक)।

स्पर्श भारती मंच द्वारा बेंगलुरु के ऐश्वर्या अमेज अपार्टमेंट के हॉल प्रांगण में ३ पुस्तकों का विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। बतौर विशिष्ट अतिथि सहित कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार ज्ञानचंद मर्मज्ञ अध्यक्ष और मुख्य अतिथि हरेन्द्र सिन्हा रहे।
इस अवसर पर एडवोकेट अंजू भारती की पुस्तक ‘नीड़’, ‘अहसास’ (साझा संकलन-सम्पादन डॉ. सविता चड्ढा) व तीसरी पुस्तक ‘लोकचिंतन’ का विमोचन किया गया। सरस्वती वंदना प्रीति राही की कविता से हुई। कार्यक्रम में काव्य गोष्ठी भी थी, जिसमें कवियों ने कविता से मंत्र-मुग्ध कर दिया। प्रतीक्षा तिवारी, पदमा श्रीनिवासन व भूपेंद्र सिंह कटाक्ष इसमें शामिल रहे। प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र और माला से सभी का सम्मान किया गया।

मंच संचालन रीता सिंह ने किया। अंजू भारती ने आभार उद्बोधन के साथ कार्यक्रम समापन किया।