कुल पृष्ठ दर्शन : 459

‘यंग इंडिया चेंज मेकर अवार्ड-२०१९’ मिला शिक्षाविद डॉ. शलभ को

पटना(बिहार)।

स्किल माइंड्स फाउंडेशन के तत्वावधान में बीते सोमवार को सत्यम इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(पटना) के सभागार में भव्य समारोह किया गया। यहां शिक्षाविद् ,समाजसेवी और लेखक डॉ.स्वयंभू शलभ को ‘यंग इंडिया चेंज मेकर अवार्ड-२०१९’ से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता सत्यकाम आनंद एवं विशिष्ट अतिथि यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के पर्यावरण अधिकारी कुमार दीपक ने संयुक्त रूप से डॉ.शलभ को यह सम्मान दिया। उद्घाटन में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया । विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाली अंकिता वाजपेयी ने पुलवामा शहीदों को समर्पित नृत्य प्रस्तुति से सबको भाव-विभोर कर दिया। अतिथियों का स्वागत प्रियतम अभिनव ने तथा मंच संचालन अंशुप्रिया ने किया।
इस मौके पर फ़ाउंडेशन के संस्थापक विपुल शरण ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कार्य करनेवाले वैसे लोगों को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में अन्य सेवाभावियों को भी सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार ने डॉ.शलभ को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply