कुल पृष्ठ दर्शन : 156

You are currently viewing राम बसे हैं मेरे मन में

राम बसे हैं मेरे मन में

डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती
बिलासपुर (छतीसगढ़)
*************************************************

ये गाथा है प्रभु राम की,
अयोध्या में मंदिर निर्माण की
कितनी शताब्दी बीती इस संघर्ष में
अब बसे हैं रामलला नव देवालय में,
भक्ति में डूबे चल पड़े सब कोने से नर-नारी
श्रीराम लला मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा देखने बारी-बारी।

देखो मनमोहक सज गई अयोध्या,
ललित रंगों से रंग उठी ये वसुधा
बहे जब निर्मल सरयू और पवन,
हर्षित हो उठा जग ये सारा
नील गगन, हरे उपवन,
हर्षित हो उठा मन और धड़कन।

आओ स्वागत करें हम प्रभु राम लला का,
उमंग और उत्साह से सभी मिलकर
शंख ध्वनि, मंजीरा और ढोल बजाकर,
सुमधुर भजन कीर्तन गाकर
पुष्पों की अंजली अर्पण कर,
नेह की अनवरत माला जप कर।

चारों ओर उजियारा छाए,
राम-लखन सीता संग आए
हर घर में दिवाली मनाएं,
खुशियों के हम दीप जलाएं
भक्ति-भाव से भोग लगाएं,
राम नाम को हृदय में बसाएं।

सूरज-सा दीप्तिमान ललाट मुख,
अलौकिक प्रभामंडल सम्मुख
श्रीराम अयोध्या पधारे हैं,
श्रीराम नाम दे परम सुख
अतुलित उल्लास हर पल में है,
गूंज उठे श्रीराम के जयकारे है।

राम बसे हैं हर युग में,
राम बसे हैं हर जग में
राम बसे हैं मेरे मेरे मन में,
राम बसे हैं तेरे मन में।
राम बसे हैं कण-कण में,
राम बसे हैं हर जीवन में॥

परिचय- शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राध्यापक (अंग्रेजी) के रूप में कार्यरत डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती वर्तमान में छतीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में निवासरत हैं। आपने प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर एवं माध्यमिक शिक्षा भोपाल से प्राप्त की है। भोपाल से ही स्नातक और रायपुर से स्नातकोत्तर करके गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (बिलासपुर) से पीएच-डी. की उपाधि पाई है। अंग्रेजी साहित्य में लिखने वाले भारतीय लेखकों पर डाॅ. चक्रवर्ती ने विशेष रूप से शोध पत्र लिखे व अध्ययन किया है। २०१५ से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (बिलासपुर) में अनुसंधान पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत हैं। ४ शोधकर्ता इनके मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। करीब ३४ वर्ष से शिक्षा कार्य से जुडी डॉ. चक्रवर्ती के शोध-पत्र (अनेक विषय) एवं लेख अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय पत्रिकाओं और पुस्तकों में प्रकाशित हुए हैं। आपकी रुचि का क्षेत्र-हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला में कविता लेखन, पाठ, लघु कहानी लेखन, मूल उद्धरण लिखना, कहानी सुनाना है। विविध कलाओं में पारंगत डॉ. चक्रवर्ती शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कई संस्थाओं में सक्रिय सदस्य हैं तो सामाजिक गतिविधियों के लिए रोटरी इंटरनेशनल आदि में सक्रिय सदस्य हैं।