कुल पृष्ठ दर्शन : 139

रा. उ.मा.वि. रातड़िया में ‘हिन्दी दिवस’ मनाया

रातड़िया-अंता(राजस्थान)।

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में रा.उ.मा.वि. रातड़िया में ‘हिन्दी दिवस’ समारोह व बाल सभा मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कविताएं सुना कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समारोह में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक रामस्वरूप मीना और विशिष्ट अतिथि आंग्ल भाषा के वरिष्ठ शिक्षक व राष्ट्रीय कवि पवन गौतम बमूलिया रहे। अध्यक्षता प्राचार्य पुष्प दयाल नागर ने की। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रोचक प्रस्तुतियाँ प्रदर्शित की,जिस पर श्री मीना आनन्दित हो गए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि श्री गौतम ने हिन्दी भाषा की विशेषता को उजागर करते हुए कविता सुनाई,जिसको बालक-बालिकाओं ने साथ में गुनगुनाया। श्री मीना ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा सम्बन्धित अध्ययन का रोचक तरीका बताया। अतिथियों ने बच्चों को उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर व्याख्याता विश्वामित्र गौतम,अनामिका चौधरी,नवनीत कुमावत व शिक्षक विनोद गोयल,सुधीर भाटिया,महेश गौतम,महेश शर्मा सहित सभी का योगदान रहा। प्राचार्य ने आभार प्रकट किया।

Leave a Reply