कुल पृष्ठ दर्शन : 178

रुतों में है बहारां माँ

निर्मल कुमार शर्मा  ‘निर्मल’
जयपुर (राजस्थान)
*****************************************************

मातृ दिवस स्पर्धा विशेष…………


हवाओं में,वो खुशबू-सी
रुतों में है बहारां माँ,
वो,ताबानी नज़ारों की
गुलों का रंग,सारा,माँl

ख़ुदग़र्ज़ों की दुनिया में
बताओ कौन किसका है,
वो रब रूठे या जग छूटे
है हारे का सहारा,माँl

सर्द होते हुए रिश्ते
जनाबत घुलती निस्बत में,
मुहब्बत की शमा रोशन करे
वो है,शरारा,माँl

तल्खियां वो ज़माने की
सल्ख की शब-सी जब छाये,
शुआअ शम्स की,वो
नूर का,रखे इजारा माँl

वो नेअमत है खुदा की
या खुदा का रूप है दूजा,
ये दुनिया चाहे जो समझे
मेरा,संसार,सारा माँl

किसी को चाह ज़न्नत की
तो कोई ज़र-जमीं चाहे
मेरी ख्वाहिश,रहूँ मैं,
हर जनम,बेटा तुम्हारा माँll
(इक दृष्टि यहाँ भी:ताबनी-चमक,जनाबत-अपवित्रता,निस्बत-रिश्ते, शरारा-चिंगारी,तल्खियाँ-कटुता,वैर,सल्ख-अमावस्या,शुआअ-रश्मि, शम्स-सूर्य,इजारा-एकाधिकार,नेअमत-ईश्वर प्रदत्त धन)

परिचय-निर्मल कुमार शर्मा का वर्तमान निवास जयपुर (राजस्थान)और स्थाई बीकानेर (राजस्थान) में है। साहित्यिक उपनाम से चर्चित ‘निर्मल’ का जन्म १२ सितम्बर १९६४ एवं जन्म स्थान बीकानेर(राजस्थान) है। आपने स्नातक तक की शिक्षा (सिविल अभियांत्रिकी) प्राप्त की है। कार्य क्षेत्र-उत्तर पश्चिम रेलवे(उप मुख्य अभियंता) है।सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत आपकी साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी है। हिंदी, अंग्रेजी,राजस्थानी और उर्दू (लिपि नहीं)भाषा ज्ञान रखने वाले निर्मल शर्मा के नाम प्रकाशन में जान्ह्वी(हिंदी काव्य संग्रह) और निरमल वाणी (राजस्थानी काव्य संग्रह)है। प्राप्त सम्मान में रेल मंत्रालय द्वारा मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार प्रमुख है। आप ब्लॉग पर भी लिखते हैं। विशेष उपलब्धि में  स्काउटिंग में राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त ‘विजय रत्न’ पुरस्कार,रेलवे का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त, दूरदर्शन पर सीधे प्रसारण में सृजन के संबंध में साक्षात्कार,स्व रचित-संगीतबद्ध व स्वयं के गाये भजनों का संस्कार व सत्संग चैनल से प्रसारण है। स्थानीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन होता रहता है। लेखनी का उद्देश्य- साहित्य व समाज सेवा है। आपके लिए प्रेरणा पुंज-प्रकृति व समाज है। विशेषज्ञता में स्वयं को विद्यार्थी मानने वाले श्री शर्मा की रूचि-लेखन,गायन तथा समाज सेवा में है।

Leave a Reply