कुल पृष्ठ दर्शन : 216

You are currently viewing व्यर्थ न बहाओ पानी,ओ रे सजन….

व्यर्थ न बहाओ पानी,ओ रे सजन….

गीतांजली वार्ष्णेय ‘ गीतू’
बरेली(उत्तर प्रदेश)
*************************************************************************
जल शक्ति,जन शक्ति,
व्यर्थ न बहाओ पानी,ओ रे सजनl

पानी से ही जीवन बने सुंदर वन,
जन्म हुआ पृथ्वी का ताप ही ताप था
बरसों बरसाया पानी,मिटी हृदय की जलन,
व्यर्थ न बहाओ पानी ओ रे सजन…।

ताप और जल का ही रूप है इंसा,
जल न बरसता,जीवन न मिलता
जल ही जीवन का है चलन,
व्यर्थ न बहाओ पानी ओ रे सजन…।

जल से ही सृष्टि,खेती न होती जल बिन,
न होता नदी संगम,न भोजन बनता जल बिन
और न होता पाचन,
करो संरक्षण इसका करके जतन
व्यर्थ न बहाओ पानी ओ रे सजन…।

मर गया जो आँख का पानी,रही न कोई शर्म,
व्यर्थ बर्बाद करेगा जो जल
न भोजन देख आएगा जिव्हा पर भी जलl
ओ रे सजन…ll

परिचय-गीतांजली वार्ष्णेय का साहित्यिक उपनाम `गीतू` है। जन्म तारीख २९ अक्तूबर १९७३ और जन्म स्थान-हाथरस है। वर्तमान में आपका बसेरा बरेली(उत्तर प्रदेश) में स्थाई रूप से है। हिन्दी-अंग्रेजी भाषा का ज्ञान रखने वाली गीतांजली वार्ष्णेय ने एम.ए.,बी.एड. सहित विशेष बी.टी.सी. की शिक्षा हासिल की है। कार्यक्षेत्र में अध्यापन से जुड़ी होकर सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत महिला संगठन समूह का सहयोग करती हैं। इनकी लेखन विधा-कविता,लेख,कहानी तथा गीत है। ‘नर्मदा के रत्न’ एवं ‘साया’ सहित कईं सांझा संकलन में आपकी रचनाएँ आ चुकी हैं। इस क्षेत्र में आपको ५ सम्मान और पुरस्कार मिले हैं। गीतू की उपलब्धि-शहीद रत्न प्राप्ति है। लेखनी का उद्देश्य-साहित्यिक रुचि है। इनके पसंदीदा हिंदी लेखक-महादेवी वर्मा,जयशंकर प्रसाद,कबीर, तथा मैथिलीशरण गुप्त हैं। लेखन में प्रेरणापुंज-पापा हैं। विशेषज्ञता-कविता(मुक्त) है। हिंदी के लिए विचार-“हिंदी भाषा हमारी पहचान है,हमें हिंदी बोलने पर गर्व होना चाहिए,किन्तु आज हम अपने बच्चों को हिंदी के बजाय इंग्लिश बोलने पर जोर देते हैं।”

Leave a Reply