कुल पृष्ठ दर्शन : 247

सबकी ख़बर रखती है

शैलेश गोंड’विकास मिर्ज़ापुरी’
बनारस (उत्तर प्रदेश)

************************************************************************

(रचनाशिल्प:बहर-मफाईलुन,फाएलुन,फालातुन)
सभी चालों पर नज़र रखती है।
हुकूमत सबकी ख़बर रखती है।

बुरी आँखों से नज़र लगती है,
मग़र माँ मेरी जंतर रखती है।

ये डरती हरगिज़ नहीं दुनिया से,
कि नारी दिल में गदर रखती है।

सियासत की कुछ असर लगती है,
कि गंगा माँ भी सबर रखती है।

भिखारन जिसको,जहाँ कहता है,
वो मेहमानों की कदर रखती है।

भले ही माँ भूखी सो जाए पर,
मुझे खाना हर पहर रखती है॥
(इक दृष्टि यहाँ भी:गदर=क्रांति,सब्र=सबर,धैर्य)

परिचय-शैलेश गोंड का साहित्यिक नाम-विकास मिर्ज़ापुरी हैl इनकी जन्म तारीख १० जुलाई १९९२ व जन्म स्थान-बरैनी (मिर्ज़ापुर,उत्तर प्रदेश) हैl वर्तमान में बनारस(छित्तुपुर) में हैं, जबकि स्थाई पता-बरैनी हैl इनको हिंदी,इंग्लिश और उर्दू भाषा का ज्ञान हैl उत्तर प्रदेश के वासी विकास मिर्ज़ापुरी ने बी.ए.(अंग्रेजी) सहित एम.ए.(अंग्रेजी)तथा अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया हैl वर्तमान में बी.एड. जारी है। कार्यक्षेत्र में आप अंग्रेजी के अध्यापक(अशासकीय शाला) और विद्यार्थी भी हैंl लेखन विधा-गजल हैl लेखनी का उद्देश्य-साहित्य को ज़िंदा रखना हैl आपकी दृष्टि में पसंदीदा हिन्दी लेखक-रामधारी सिंह `दिनकर` और शैलेंद्र जी हैंl प्रेरणापुंज-भारतीय समस्याएं हैंl देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-
“जो यहां जन्मा है देशभक्त है, और हिंदी उसका रक्त हैl”

Leave a Reply