कुल पृष्ठ दर्शन : 254

हिन्दी में उत्तम अंक प्राप्त करने पर मानस सम्मानित

बीकानेर (राजस्थान)।

लेखक गोवर्धन दास बिन्नाणी ‘राजा बाबू’ के पोते मानस कुमार बिन्नाणी को सीबीएसई की कक्षा दसवीं की परीक्षा के सभी विषयों में बहुत बढ़िया अंक हासिल हुए हैं। विशेषकर हिन्दी विषय में अति उत्तम अंक (१०० में से ९५ ) प्राप्त करने पर भारतीय युवा विकास समिति (उप्र) ने इसे ‘विद्यार्थी शिरोमणि सम्मान’ से सम्मानित करते हुए सम्मान-पत्र प्रेषित किया है।