कुल पृष्ठ दर्शन : 210

कच्चे धागों में बँधता है प्यार यहाँ

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
********************************************************************

रक्षाबंधन पर्व विशेष………..

रक्षाबंधन पर्व मनाएँ,
खुशियों का त्यौहार यहाँ।
कच्चे धागों में बँधता है,
भ्रात-बहन का प्यार यहाँ॥

बचपन की यादों में खोई,
घर-आँगन फुलवारी में।
खेल-खिलौनों में दिन गुजरा,
गुड़ियों की तैयारी में॥
अब तो पिया की हुई सहेली,
उनसे ही श्रृंगार यहाँ।
कच्चे धागों में बँधता है…

बहन सजाती हर घर थाली,
भैया जी के आवन में।
रंग-बिरंगे फूल लेकर,
ऋतु आई है सावन में॥
बहना के घर पहुँचे भैया,
लेकर के उपहार यहाँ।
कच्चे धागों में बँधता है…

सजी मिठाई हाथ कलाई,
राखी बाँधे हैं बहना।
बदले में भैया से लेती,
मधुर प्यार का है गहना।।
बहना की रक्षा को भैया,
रहता है तैयार यहाँ।
कच्चे धागों में बँधता है…

Leave a Reply