कुल पृष्ठ दर्शन : 305

You are currently viewing चीरहरण को देख सब मौन!

चीरहरण को देख सब मौन!

डॉ.सत्यवान सौरभ
हिसार (हरियाणा)
************************************

दुःशासन खड़े चीरहरण को देख कर,
दरबारी सब मौन!
प्रश्न करे अँधराज पर,विदुर बने वो कौन।

राम राज के नाम पर,कैसे हुए सुधार।
घर-घर दुःशासन खड़े,रावण है हर द्वार॥

कदम-कदम पर हैं खड़े,लप-लप करे सियार।
जाये तो जाये कहाँ,हर बेटी लाचार॥

बची कहाँ है आजकल,लाज-धर्म की डोर।
पल-पल लुटती बेटियां,कैसा कलयुग घोर॥

वक्त बदलता दे रहा,कैसे-कैसे घाव।
माली बाग़ उजाड़ते,मांझी खोये नाव॥

घर-घर में रावण हुए,चौराहे पर कंस।
बहू-बेटियां झेलती,नित शैतानी दंश॥

वही खड़ी है द्रौपदी,और बढ़ी है पीर।
दरबारी सब मूक है,कौन बचाये चीर॥

छुपकर बैठे भेड़िये,लगा रहे हैं दाँव।
बच पाए कैसे सखी,अब भेड़ों का गाँवll

Leave a Reply