कुल पृष्ठ दर्शन : 314

You are currently viewing तितली है खामोश

तितली है खामोश

डॉ.सत्यवान सौरभ
हिसार (हरियाणा)
************************************

बदल रहे हर रोज ही,हैं मौसम के रूप,
ठेठ सर्द में हो रही, गर्मी जैसी धूप।

सूनी बगिया देखकर,तितली है खामोश,
जुगनूं की बारात से,गायब है अब जोश।

दें सुनाई अब कहाँ,कोयल की आवाज़,
बूढ़ा पीपल सूखकर,ठूंठ खड़ा है आज।

जब से की बाजार ने,हरियाली से प्रीत,
पंछी डूबे दर्द में,फूटे गम के गीत।

फीके-फीके हो गए,जंगल के सब खेल,
हरियाली को रौंदती,गुजरी जब से रेल।

नहीं रहे मुंडेर पर,तोते-कौवे-मोर,
लिए मशीनी शोर है,होती अब तो भोर।

सूना-सूना लग रहा,बिन पेड़ों के गाँव,
पंछी उड़े प्रदेश को,बांधे अपने पाँव।

हरे पेड़ सब कट चले,पड़ता रोज अकाल,
हरियाली का गाँव में,रखता कौन ख्याल।

वाहन दिन भर दिन बढ़ें,खूब मचाये शोर,
हवा विषैली हो गई,धुंआ चारों ओर।

बिन हरियाली बढ़ रहा,अब धरती का ताप,
जीव-जगत नित भोगता,प्राकृतिक संताप।

जीना दूभर है हुआ,फैलें लाखों रोग,
जब से हमने है किया,हरियाली का भोग॥

Leave a Reply