कुल पृष्ठ दर्शन : 166

You are currently viewing आओ लें हम सब शपथ

आओ लें हम सब शपथ

शिवेन्द्र मिश्र ‘शिव’
लखीमपुर खीरी(उप्र)
*****************************************

आओ लें हम सब शपथ,करना है मतदान।
धूल चटा देंगे उन्हें,जो हैं धूर्त महान॥
जो हैं धूर्त महान,उन्हीं से बचकर रहना।
नेता चुनना श्रेष्ठ,यही है ‘शिव’ का कहना॥
लोकतंत्र का पर्व,जश्न से इसे मनाओ।
जो अठरा के पार,उन्हें संग लेकर आओ॥

भारत बस जनशक्ति से,होगा देश महान।
काम सभी पीछे करें,पहले दें मतदान॥
पहले दें मतदान,प्रथम कर्तव्य हमारा।
शत-प्रतिशत मतदान,यही हम सबका नारा॥
कहता ‘शिव’ कविराय,प्रगति का पंथ निहारत।
करें सभी मतदान,बनेगा तब दृढ़ भारत॥

परिचय- शिवेन्द्र मिश्र का साहित्यिक उपनाम ‘शिव’ है। १० अप्रैल १९८९ को सीतापुर(उप्र)में जन्मे शिवेन्द्र मिश्र का स्थाई व वर्तमान बसेरा मैगलगंज (खीरी,उप्र)में है। इन्हें हिन्दी व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है। जिला-लखीमपुर खीरी निवासी शिवेन्द्र मिश्र ने परास्नातक (हिन्दी व अंग्रेजी साहित्य) तथा शिक्षा निष्णात् (एम.एड.)की पढ़ाई की है,इसलिए कार्यक्षेत्र-अध्यापक(निजी विद्यालय)का है। आपकी लेखन विधा-मुक्तक,दोहा व कुंडलिया है। इनकी रचनाएँ ५ सांझा संकलन(काव्य दर्पण,ज्ञान का प्रतीक व नई काव्यधारा आदि) में प्रकाशित हुई है। इसी तरह दैनिक समाचार पत्र व विभिन्न पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हैं। प्राप्त सम्मान-पुरस्कार देखें तो विशिष्ट रचना सम्मान,श्रेष्ठ दोहाकार सम्मान विशेष रुप से मिले हैं। श्री मिश्र की लेखनी का उद्देश्य-हिंदी भाषा की सेवा करना है। आप पसंदीदा हिन्दी लेखक कुंडलियाकार श्री ठकुरैला व कुमार विश्वास को मानते हैं,जबकि कई श्रेष्ठ रचनाकारों को पढ़ कर सीखने का प्रयास करते हैं। विशेषज्ञता-दोहा और कुंडलिया केA अल्प ज्ञान की है। देश और हिंदी भाषा के प्रति विचार (दोहा)-
‘हिन्दी मानस में बसी,हिन्दी से ही मान।
हिन्दी भाषा प्रेम की,हिन्दी से पहचान॥’

Leave a Reply