कुल पृष्ठ दर्शन : 143

कोरोना:यही समय हिंदी के बढ़ावे का

डॉ. ओम विकास
********************************************

‘कोरोना’ काल में मीडिया में सबसे अधिक हिन्दी का प्रयोग हुआ है। शिक्षा,परीक्षा, प्रतियोगिता और विज्ञान-प्रौद्योगिकी,सेमिनार -वेबिनार में हिन्दी के प्रयोग पर बल दिया जाए। आँकड़े निकालिए कि इनमें हिन्दी का प्रयोग कितने प्रतिशत हो रहा है। इसके आधार पर विपक्ष से प्रश्न कराइए। इनके सुधारते ही सब सुधरने लगेगा।
कोरोना संकट में ऑनलाइन शिक्षा का प्रचलन हो रहा है। यही समय है जब विद्यालयीन शिक्षा में विज्ञान की पढ़ाई और ऑनलाइन परीक्षा हिन्दी में हो,८० प्रतिशत पाठ्य सामग्री का निर्माण मूलतः हिन्दी में ही हो। संस्कृत को अनिवार्य विषय के रूप में अवश्य जोड़ा जाए। यदि ये अभी नहीं हुआ तो परिवर्तन स्वप्न बना रहेगा।

(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन,मुंबई)

Leave a Reply