मुम्बई (महाराष्ट्र)।
वैश्विक हिंदी सम्मेलन द्वारा गूगल मीट पर २४ अक्टूबर २०२० शनिवार को दोपहर सवा ४ बजे से ‘भारतीय भाषाओं को रौंदता अंग्रेजी का साम्राज्यवाद’ विषय पर वैश्विक ई-संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। सम्मेलन के निदेशक डॉ. एम. एल. गुप्ता ‘आदित्य’ ने सभी भारतीय भाषा प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे इससे जुड़ें और भारतीय भाषाओं को बचाने के इस महायज्ञ में अपनी भूमिका निभाएं। ई-संगोष्ठी में जुड़ने के लिए लिंक – http://meet.google.com/jcv-burm-nys)पर क्लिक करना है।
(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन,मुंबई)