कुल पृष्ठ दर्शन : 292

You are currently viewing दिल में प्यार होना चाहिए

दिल में प्यार होना चाहिए

कृष्ण कुमार कश्यप
गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

*******************************************************************

(रचनाशिल्प-२१२२ २१२२ २१२२ २१२)
हाल-ए-दिल पहचानें,दिलदार होना चाहिए।
भावना निस्वार्थ, दिल में प्यार होना चाहिए।

बिक रहा ईमान सबका आज घर बाजार में,
इश्क जो मानें ख़ुदा,वो यार होना चाहिए।

राह मुश्किल सच की है पर है यही तो जिंदगी,
‘सारथी’ इस रथ का पर दमदार होना चाहिए।

लोग फितरत हैं बदलते क्यूं बता दुनिया ज़रा,
स्वाभिमानी करण सा किरदार होना चाहिए।

क्या रखेगा,क्या भरेगा,पूछ इस संसार से,
बांट लें सुख-चैन वह संसार होना चाहिए।

पीर जाने दिल की जो ओ है मसीहा ‘सारथी’,
या खुदा संसार का उद्धार होना चाहिए॥

परिचय-कृष्ण कुमार कश्यप की जन्म तारीख १७ फरवरी १९७८ और जन्म स्थान-उरमाल है। वर्तमान में ग्राम-पोस्ट-सरगीगुड़ा,जिला-गरियाबंद (छत्तीसगढ़) में निवास है। हिंदी, छत्तीसगढ़ी,उड़िया भाषा जानने वाले श्री कश्यप की शिक्षा बी.ए. एवं डी.एड. है। कार्यक्षेत्र में शिक्षक (नौकरी)होकर सभी सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता करते हैं। इनकी लेखन विधा-कविता,कहानी और लघुकथा है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचना प्रकाशित है। प्राप्त सम्मान-पुरस्कार में साहित्य ग़ौरव सम्मान-२०१९, अज्ञेय लघु कथाकार सम्मान-२०१९ प्रमुख हैं। आप कई साहित्यिक मंच से जुड़े हुए हैं। अब विशेष उपलब्धि प्राप्त करने की अभिलाषा रखने वाले कृष्ण कुमार कश्यप की लेखनी का उद्देश्य-हिंदी भाषा को जन-जन तक पहुंचाना है। इनकी दृष्टि में पसंदीदा हिंदी लेखक- मुंशी प्रेमचंद हैं तो प्रेरणापुंज-नाना जी हैं। जीवन लक्ष्य-अच्छा साहित्यकार बनकर साहित्य की सेवा करना है। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-“मेरा भारत सबसे महान है। हिंदी भाषा उसकी शान है।”

Leave a Reply