कुल पृष्ठ दर्शन : 414

मशीनी अनुवाद-स्वरूप,आवश्यकता और संभावनाएंपर ई-संगोष्ठी में किया चिंतन

सातारा(महाराष्ट्र)l

सावित्रीबाई फुले महिला महाविद्यालय सातारा (महाराष्ट्र) के हिन्दी विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी (वेब)का आयोजन किया गयाl मशीनी अनुवाद स्वरूप आवश्यकता और संभावनाएं विषय पर इस ई-संगोष्ठी में अतिथि डॉ. उर्मिला पोरवाल तथा डॉ. भूषण भावे ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालाl

संगोष्ठी में २ सत्र थे,प्रथम सत्र में अतिथि डॉ. उर्मिला पोरवाल (हिंदी विभागाध्यक्ष एवं अनुवादक शेषाद्रीपुरम महाविद्यालय, बैंगलोर)उपस्थित रहीl आपने मशीनी अनुवाद के स्वरूप पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए मशीनी अनुवाद की रूपरेखा, प्रक्रिया और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में गोवा से डॉ. भूषण भावे (कोंकणी विभागाध्यक्ष,अनुवाद विशेषज्ञ पीईएस आर एसएन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय,फार्मागुड़ी गोवा) उपस्थित हुए। इन्होंने मशीनी अनुवाद की आवश्यकता और संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए विस्तारपूर्वक इसकी महत्ता और उपयोगिता को समझाया। प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय का गरिमामय परिचय दिया गयाl तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं परिचय संगोष्ठी संयोजक और हिंदी विभागाध्यक्ष (सावित्रीबाई फुले महिला महाविद्यालय) डॉ. गजानन भोंसले ने दिया। संगोष्ठी का संचालन और आभार प्रदर्शन विभाग की अध्यापिका सौ. मंदाकिनी वर्णेकर ने कियाl

Leave a Reply