कुल पृष्ठ दर्शन : 267

You are currently viewing बॉलीवुड जाना नहीं…

बॉलीवुड जाना नहीं…

रोशनी दीक्षित
बिलासपुर(छत्तीसगढ़)
**********************************************************

(रचनाशिल्प-परदेसी,परदेसी की धुन…)

बॉलीवुड,बॉलीवुड जाना नहीं,
जाना नहीं घर छोड़ के,घर छोड़ के।
बॉलीवुड की माया,है बस दिखावा।
इसे याद रखना,कहीं भूल न जानाl

अपने बनकर लोग यहाँ छल जाएँगे,
मुँह में राम,बगल में छुरी चलाएँगे।
इन लोगों के झाँसे में गर तुम आओगे,
सुशांत के जैसे तुम भी मारे जाओगे।
बात सुन लो यारा,यहाँ मत जाना,
तुम याद रखना,कहीं भूल न जानाl
बाॅलीवुड,बाॅलीवुड जाना नहीं…ll

पर्दे में दिखती जो,वो न सच्चाई है,
नशे की काली धुंध यहाँ पर छायी है।
पर कीचड़ में फूल यहाँ भी खिलते हैं,
सोनू,कंगना भी यहाँ पर मिलते हैं।
बात सुन लो यारा,यहाँ मत जाना,
तुम याद रखना,कहीं भूल न जाना।
बाॅलीवुड,बाॅलीवुड जाना नहीं…ll

परिचय-रोशनी दीक्षित का जन्म १७ जनवरी १९८० को जबलपुर (मप्र)में हुआ है। वर्तमान बसेरा जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) स्थित राजकिशोर नगर में है। स्नातक तक शिक्षित रोशनी दीक्षित ने एनटीटी सहित बी.एड. एवं हिंदी साहित्य से स्नातकोत्तर भी किया है। इनका कार्य क्षेत्र-शिक्षिका का है। लेखन विधा-कविता,कहानी,गज़ल है। आपकी लेखनी का उद्देश्य-हिन्दी भाषा का प्रचार व विकास है।

Leave a Reply