कुल पृष्ठ दर्शन : 380

You are currently viewing उठो,चल पड़ो लेकर प्रभु का नाम

उठो,चल पड़ो लेकर प्रभु का नाम

ममता बैरागी
धार(मध्यप्रदेश)

******************************************************************

बहुत पढ़ लिया इतिहास,अब रचने की बारी है,
कहानी,कविताएं नहीं,कुछ करने की बारी है।
आओ आज फिर से एक बात नई करें हम,
और इस जीवन को सुंदर बना जाएं हम-तुम।

आज सोच बदलने की जरूरत आन पड़ी है,
केवल भाषणबाजी से बात कहाँ जान पड़ी है।
जान देने की ऋतु समझो,जान पर आज बन आई है,
भारत माँ के आँचल की रक्षा,हर उठाओ तुम कदम॥

परिचय–ममता बैरागी का निवास मध्यप्रदेश के धार जिले में है। आपकी जन्‍म तारीख ९ अप्रैल १९७० है। श्रीमती बैरागी को हिन्‍दी भाषा का ज्ञान है। एम.ए.(हिन्‍दी) एवं बी.एड. की शिक्षा प्राप्त करके कार्य क्षेत्र-शिक्षण(सहायक शिक्षक ) को बनाया हुआ है। सामाजिक गतिविधि-लेखन से जागरूक करती हैं। संग्रह(पुस्‍तक)में आपके नाम-स्‍कूल चलें हम,बालिका शिक्षा समाज,आरंभिक शिक्षा और पतझड़ के फूल आदि हैं। लेखनी का उदेश्‍य-समाज में जागरूकता लाना है। आपके लिए प्रेरणापुंज- पिता तथा भाई हैं। आपकी रुचि लेखन में है।

Leave a Reply