कुल पृष्ठ दर्शन : 443

साहित्य संगम ने दिया १२ रचनाकारों को `हिदी साधक` सम्मान

 

दिल्ली l

साहित्य संगम संस्थान(दिल्ली) द्वारा २५ से ३१ अक्टूबर २०१९ तक `एक खत हिंदी के उत्थान पर` पत्र लिखकर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले प्रतिभागियों को हिंदी साधक सम्मान से नवाजा गया है। इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राजेश कुमार शर्मा `पुरोहित` रहेl कार्यक्रम संयोजक नवीन कुमार भट्ट `नीर` ने बताया कि,यह कार्यक्रम १३ नवम्बर को सम्मानशाला में आयोजित किया गयाl मुख्य अतिथि साहित्यकार राजेश कुमार शर्मा `पुरोहित` तथा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह `मंत्र` थे। कार्यक्रम में सम्मानित मनीषियों में भारत भूषण धौनी (झारखंड),प्रतीक प्रभाकर(बिहार),कलावती करवा(बिहार),ऋतु गुलाटी(हरियाणा), फूलचंद्र विश्वकर्मा (लुधियाना),आशुतोष त्रिपाठी,चंद्रदीप अंकारीपुर(उत्तरप्रदेश),संजय वर्मा `दृष्टि`(मप्र),सुमिता मूंधड़ा (महाराष्ट्र) तथा वंदना नामदेव रहेl सभी को राजेश शर्मा ने `हिंदी साधक` सम्मान से सम्मानित कियाl नवीन कुमार भट्ट `नीर` ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त कियाl

Leave a Reply