कान्हा कब होगा तेरा आना…?

आचार्य गोपाल जी ‘आजाद अकेला बरबीघा वाले’शेखपुरा(बिहार)********************************************* मधुबन में मुरली मीठी बजाना,यूँ गाय चराने नित दिन जाना।मित्र-मंडली में नित इठलाना,कान्हा अब कब होगा तेरा आना ? गोकुल-गलियों में‌ धूम मचाना,बाल सखा संग माखन खाना।यमुना तीर पर तेरा चीर चुराना,कान्हा अब कब होगा तेरा आना ? मकराकृत कुंडल अंग पीतांबर,मोर मुकुट मस्तक पर लगाना।नित गल बैजंती … Read more

नहीं चाहिए शुभेच्छा फूलों से

गोपाल चन्द्र मुखर्जीबिलासपुर (छत्तीसगढ़)************************************** नहीं चाहिए मुझे स्वागत गुलदस्ते की-या सुंदर फूलों की माला,मैं असमंजस में या परेशान होता हूँ-जब दिल में चुभती है फूलों की यंत्रणा।एहसास करता हूँ स्वयं अपराधी का-जब सुनता हूँ फूलों का निःशब्द रोना,अनुभव करता हूँ फूलों की बेचैनी-उन लोगों के मुक्त होने की कामना।खिले थे फूल रंग-बिरंगे-प्राकृतिक सौंदर्य के आवेग … Read more

वीर शिशु

गोपाल चन्द्र मुखर्जीबिलासपुर (छत्तीसगढ़)****************************************** शहीद खुदीराम बोस बलिदान विशेष…… देश-दुनिया जब अश्रुपूरित नयन में-आप हा-हा हँस रहे हो निर्भय से।होगी आपको फांसी,नहीं जानते आप क्या-ओ अग्निशिशु,फिर भी आपको नहीं है कोई चिंता।विजय का दीप्तराग लगा है आपके चेहरे पर,वीर शिशु आप,एकदम निडर।जब आपकी खेलने की उम्र,हे शिशु भोला-तब से आप खेल रहे हो लेकर अग्नि … Read more

सावन आया अपने द्वार

आचार्य गोपाल जी ‘आजाद अकेला बरबीघा वाले’शेखपुरा(बिहार)********************************************* बहने लगी बरसाती बयार,बूंदों की होने लगी है बौछारधरती पर फिर छाया है बहार,देखो सावन आया अपने द्वार। प्रेम अग्नि में जले तन-मन अंतरंग,दिल में मेरे हैं अनोखी उमंगधरती गगन में उठे हैं तरंग,मन में मधुर हैं खुशियां अपार।देखो सावन आया अपने द्वार… अब आया पावस का खु़मार,नदियों … Read more

बरसात में…

आचार्य गोपाल जी ‘आजाद अकेला बरबीघा वाले’शेखपुरा(बिहार)********************************************* कारे कारे मतवारे,जालंधर आए आज आकाश में,झूम-झूम मन मयूरा नाचे,रिमझिम-सी बरसात में। खेत खार बाग सब जागे,वारिधर की हुंकार में,बिजुरी चमके चम-चम नभ में,दिन-सा होता रात में। कारी-कारी बदरी आई,ठंडी पुरवाई लाई साथ में,दादुर,मोर,पपीहा,झींगुर को खुशियां मिली सौगात में। नदी-नाले नव जीवन पाए,जीव-जंतु भी थे आस में,बुझी प्यास … Read more

आज भी वह मेरी दीवानी

आचार्य गोपाल जी ‘आजाद अकेला बरबीघा वाले’शेखपुरा(बिहार)********************************************* ये घटा सावन की सुहानी तो है,दर्दे-दिल की अपनी कहानी तो है। यादों के थपेड़े सहते मगर,उन्हीं से दिल में रवानी तो है। ख्व़ाब दिल में मचलते हैं मेरे बहुत,आज हाले-दिल उनको बताना तो है। छोड़ दूं साथ कैसे उनको ‘आजाद’,उन्हीं से रंगीन अपनी कहानी तो है। कैसे … Read more

चलो हम भरें उड़ान

गोपाल चन्द्र मुखर्जीबिलासपुर (छत्तीसगढ़)************************************* दूर बहुत,दूर खड़ी है वह-बर्फ से आच्छादित पहाड़,बुला रहा है हमेंदोनों बाहु फैलाकर।चलो हम उड़ान भरें-उमंग के रंग मन के पंख मेंयहाँ नहीं होगा शोर सागर का-नहीं होगी तरंगों की चंचलता।नहीं होगी विपुलता रेत की-जहाँ रहेंगे तरुण प्राण हरियाली केरंग-बिरंगे फूलों की झाड़ियों होंगी-होगी रंगीन तितलियों की चंचलता।हमारे मन में भी … Read more

प्यार का एहसास

गोपाल चन्द्र मुखर्जीबिलासपुर (छत्तीसगढ़)************************************* विश्व सौहार्द दिवस स्पर्धा विशेष…. जोड़ी,प्यार और सम्पर्क को-आसान नहीं है समझ पाना,सिर्फ माया के साथ माया-जैसे धूप और छायाधूप है तो छाया भी-धूप नहीं तो छाया कहीं भी नहीं!बारिश की फुहार,हवा के साथ-जैसे साथी पकड़े हुए हाथ।दोस्ती हो तो हो ऐसा ही-जो जीवन मे लाएंगे खुशियों की लहरें,देखो न दोनों … Read more

रखना अटल विश्वास

मदन गोपाल शाक्य ‘प्रकाश’फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)************************************** हर कदम पर मुस्कुराना होगा,पर्वतों में भी मार्ग बनाना होगा। कठिन होता नहीं कुछ सोच लो,जिंदगी चलती है थोड़ी मौज लो। अटल विश्वास मन में रखना है,प्रेम का जो वास मन में रखना है। गीत हर हाल में तो गाना होगा,हर कदम पर मुस्कुराना होगा। मंजिलें कितनी भी दूरी … Read more

अंधेरा अब मिटने वाला है

आचार्य गोपाल जी ‘आजाद अकेला बरबीघा वाले’शेखपुरा(बिहार)********************************************* कष्टों का अविराम अंधेरा,देखो अब मिटने वाला है।बरखा की बूंदों के संग घन,नूतन खुशियां लाने वाला है। पीड़ा अब आँसू बनकर बहेगी,ये सहर ऐसी हवा बहाने वाला है।धारा का अब सब ताप मिटेगा,सुहाना सावन फिर आने वाला है। विहग वृंद मिल मंगल गाएंगे,जय गीत पपीहा गाने वाला है।‘आजाद’ … Read more