दीप-दीप में फर्क

मीरा जैनउज्जैन(मध्यप्रदेश) ************************************************ दीपमलिकाएं इठलाती,लहराती अपना प्रकाश बिखेर दीपावली पर्व को सार्थक करती हुई इतनी हर्षित थी कि,जैसे उनके प्रकाश के बगैर दीपावली का पर्व ही अधूरा हैl वह इस हर्ष में डूबी ही थी कि तेज हवा का झोंका कुछ दीपों के प्रकाश को लील गयाl शेष रोशन दीपक अपनी जीवंतता पर नाज करते … Read more

वक्त का फेर

मीरा जैनउज्जैन(मध्यप्रदेश) ************************************************ जलते हुए रावण को देख करीब वृक्ष पर बैठी चिड़िया ने प्रश्न किया-‘रावण दादा! पहले तुमने स्वयं गलती की थी और राम जैसे भगवान से खूब युद्ध किया,किंतु आज बिना किसी विरोध के चुपचाप जल जाते हो,ऐसा क्यों ?’इस पर रावण ने अपनी व्यथा कुछ यूँ प्रगट की-‘चिड़िया रानी! मैं तुम्हें क्या … Read more

ममता का तोल

मीरा जैनउज्जैन(मध्यप्रदेश) ********************************************************** कमली हा‌ंफती हुई सीना के पीछे पीछे दौड़ रही थी-‘सीना बिटिया! रुक जाओ सीना बिटियाl’लेकिन जब तक वह सीना तक पहुंच पाती,तब तक कमली की आशंका फलीभूत हो चुकी थी और मिताली का तमतमाया स्वर उभरा -‘कमली! तू करती क्या है,एक बच्ची भी नहीं संभाली जाती तुझसेl देख इसने मेरी सफेद जींस … Read more

जनरल नॉलेज

मीरा जैनउज्जैन(मध्यप्रदेश) ********************************************************** ‘ओ हो पापा! देखो-देखो कितने सैनिक मारे गये…l’ इतना कहते-कहते सम्यक की आँखों में आँसू छलछलाने लगेl उसे इस तरह रोता देख सांत्वना देने के बजाय विकास ने डांटते हुए कहा-‘सम्यक! तुम पूरे बारह साल के हो गए हो और तुम्हें इतना भी नहीं पता कि,हमारे देश के सैनिकों की ड्रेस क्या … Read more

मनोकामना

मीरा जैनउज्जैन(मध्यप्रदेश) ********************************************************** चिराग को देखते ही गगन खुशी से उछल पड़ा-“ओ हो चिराग! क्या तुम अब भी रोज मंदिर आते हो ?”‘हाँ गगनl’“तुम्हारी तो सिर्फ एक ही मनोकामना थी,क्या वह अब तक पूरी नहीं हुईl मेरी तो कामना बहुत पहले ही फलीभूत हो गई,इसीलिए इधर आना कम हो गया हैl फिर व्यापार में समय … Read more

दु:ख का सैलाब

मीरा जैनउज्जैन(मध्यप्रदेश) ********************************************************** दोस्तों के बीच अर्पित को क्रोधित स्वर में सुनीति के लिए अनाप- शनाप बोलता देख सभी आश्चर्यचकित थे,आखिरकार सोमिल ने पूछ ही लिया-“क्या बात है यार! तुम तो हमेशा से सुनीति के बहुत बड़े प्रशंसक रहे होl उसके हर कार्य की तारीफ तुम्हारी आदत में शामिल हैl आज सुनीति ने ऐसी कौन-सी … Read more

वृक्षारोपण

मीरा जैनउज्जैन(मध्यप्रदेश) ********************************************************** “अरे हरिया! तू यह क्या कर रहा है कल ही नेता जी ने यहां ढेर सारे पौधे लगा वृक्षारोपण का नेक कार्य किया है,ताकि हमारे गाँव में भी खूबसूरत हरियाली छा जाए और पर्यावरण शुद्ध रहे,देख अखबार में फोटो भी छपी है। एक तू है कि इन पौधों को उखाड़ने में तुला … Read more

काँटे की रवानगी

मीरा जैन उज्जैन(मध्यप्रदेश) ********************************************************** “क्यों री रमिया! आज बहुत खुश नजर आ रही है शायद ‘तालाबंदी’ के चलते ४० दिन की छुट्टियां तूने घर में बड़े आराम से गुजारी है इसीलिए आज चेहरा इतना खिला हुआ है ?” रमिया ने दुगुने उत्साह से चहकते हुए कहा- “मेम साहब! बात दरअसल यह है कि बरसों से … Read more

कार्य-भार

मीरा जैन उज्जैन(मध्यप्रदेश) ********************************************************** ‘कल से ‘कोरोना’ के चलते सभी लोग घर पर हों तो सभी के खाने की फरमाइशें अलग-अलग..ऊपर से दोनों कामवाली बाईयां छुट्टी पर। ओ-हो…! कल से क्या होगा मेरा! कैसे करूंगी इतना काम…?’ यही सोच-सोच रवीना का मन अत्यंत व्यथित हो रहा था। प्रतिदिन की तरह अगली सुबह भी आ गई … Read more

कर्त्तव्य

मीरा जैन उज्जैन(मध्यप्रदेश) ********************************************************** शंभू पुलिस वाले के सामने हाथ जोड़ विनती करने लगा- ‘साहब जी! मेरी ट्रक खराब हो गई थी इसलिए समय पर मैं अपने शहर नहीं पहुंच पाया। प्लीज जाने दीजिए साहब जी।’ पुलिस वाले की कड़कदार आवाज गूंजी- ‘साहब जी के बच्चे! एक बार कहने पर तुझे समझ में नहीं आ … Read more