सम्मान

बोधन राम निषाद ‘राज’  कबीरधाम (छत्तीसगढ़) ******************************************************************** माँ तेरे चरणों में पाया, अक्षय धन सम्मान है। तुझसे ही ये बेटा तेरा, तुझसे आज जहान हैll धरती की खातिर ही मैंने, अपना सब कुछ वार दिया। मरते दम तक तन को अपना, न्योछावर हर बार किया॥ मातृ भूमि की लाज बचाने, में अपनी ही शान है। … Read more

परिन्दा

डोमन निषाद बेमेतरा(छत्तीसगढ़) ************************************************************ घाटी पर्वत मेरा गृह बसेरा, यही है मेरा संसार और डेरा। जहाँ मन करे,वहाँ चला जाता हूँ, संर्घष भरा जीवन बिताया करता हूँ। अजीब हैं दुनिया वाले अनजान समझते हैं, मगर कैसे बताऊं,जो हमें बेजुबान बोलते हैं। न हमारी कोई भाषा है,न कोई बोली, न हमारी कोई ईशा है,न कोई टोली। … Read more

भीगी पलकें

बोधन राम निषाद ‘राज’  कबीरधाम (छत्तीसगढ़) ******************************************************************** (रचनाशिल्प-१६/१६) भीगी पलकें सुना रही है, एक अनकही मौन कहानी। आँखों में शबनम की बूँदें, लगती प्यारी देख सुहानीll सपनों का अम्बार लगा है, चैन नहीं मिलता है इनको। खोई रहती हैं यादों में, हृदय बसाकर रखती जिनकोll अश्क सँजोए रखती हरदम, पिय की सुन्दर प्रेम निशानी। आँखों … Read more

ग्रीष्म ऋतु

बोधन राम निषाद ‘राज’  कबीरधाम (छत्तीसगढ़) ******************************************************************** तेज धूप की अद्भुत माया। सूर्य आग गोला बरसाया॥ जीव जन्तु सब व्याकुल होते। नीर बिना मानव हैं रोते॥ नदी ताल सब सूख रहे हैं। देख धरा तप पवन बहे हैं॥ वन उपवन पतझड़ के मारे। सूने-सूने जंगल सारे॥ आसमान पर बादल छाते। नहीं मेघ जल मृदु बरसाते।। … Read more

कोयल कूके

बोधन राम निषाद ‘राज’  कबीरधाम (छत्तीसगढ़) ******************************************************************** कोयल कूके जब अमुवा पर, मन भौंरा इठलाता है। पिया मिलन की मधुरिम बेला, राग प्रीत के गाता है॥ अमराई की सुन्दर छाया, जहाँ खेल हमने खेला। रंग बसन्ती पुरवाई में, खुशियों का लगता मेला॥ वही सुहाना मौसम अब है, याद बहुत अब आता है। कोयल कूके जब … Read more

गर्मी की तपन

बोधन राम निषाद ‘राज’  कबीरधाम (छत्तीसगढ़) ******************************************************************** देखो गर्मी की तपन,छायी है चहुँओर। तड़प रहे सब जीव हैं,मचा हुआ है शोर॥ तपती धरती आसमां,कलरव नहीं विहंग। नीर बूँद पाने सभी,हो जाते हैं तंग॥ नदी झील तालाब भी,सूख रहे हैं आज। नीर बिना क्या जिंदगी,होय नहीं कुछ काज॥ व्याकुल मन लगता नहीं,किसी काम में ध्यान। ताप … Read more

जीवन गीत

बोधन राम निषाद ‘राज’  कबीरधाम (छत्तीसगढ़) ******************************************************************** (रचनाशिल्प:१६/१४) सब सम्भव है इस जीवन में, जो चाहो हासिल कर लो। रखो हौंसला मेरे साथी, अपने वश मंजिल कर लो॥ कठिन राह पर चलकर देखो, दुख में सुख मिल जाता है। यहाँ मेहनत करने वाला, जीवन गीत सुनाता है॥ धर्म मार्ग पर चलना सीखो, कर्म ध्वजा शामिल … Read more

बनो नहीं पत्थर

बोधन राम निषाद ‘राज’  कबीरधाम (छत्तीसगढ़) ******************************************************************** सामाजिक सम्बन्ध और दूरी स्पर्धा विशेष……….. पत्थर से दिल मत लगा,ये तो है बेजान। ऐसे ही रहते यहाँ,मूरख बन इंसान॥ हे मानव पत्थर नहीं,कोमल हृदय सुजान। मृदु वाणी भाषा सरल,होना कर्म प्रधान॥ ठोकर खाना जिंदगी,बच के रहना आप। मानव की पहचान क्या,नहीं पता है माप॥ बाहर से पत्थर भले,अंदर … Read more

मृगतृष्णा

बोधन राम निषाद ‘राज’  कबीरधाम (छत्तीसगढ़) ******************************************************************** मानव मन लालच भरे,मृगतृष्णा बन आय। रुके नहीं यह साथियों,दिन-दिन बढ़ता जाय॥ मृगतृष्णा इक भूख है,होय अनैतिक काम। होता इससे है जहां,मानव फिर बदनाम॥ कहीं लूट और जंग भी,होते हैं व्यभिचार। मृगतृष्णा की प्यास में,भटक रहे संसार॥ भाई से भाई लड़े,कलह द्वेष घर द्वार। छिन जाते हैं सुख … Read more

प्रीत हमें जता जाना

बोधन राम निषाद ‘राज’  कबीरधाम (छत्तीसगढ़) ******************************************************************** (रचना शिल्प:८ वर्ण १३ मात्रिक,मापनी-२११ २१२ २२) साजन जिंदगी मेरी। है अब बन्दगी तेरी॥ गीत मुझे सुना जाना। आप नहीं भुला जाना॥ बादल सा घना छाया। प्रीत यहाँ मुझे लाया॥ राग मल्हार प्यारा है। जीवन गीत न्यारा है॥ यार नहीं सता जाना। प्रीत हमें जता जाना॥ फूल कली … Read more