प्यार के किस्से

सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश) ***************************************** प्यार के क़िस्से हमारे जिन ख़तों में क़ैद हैं।ख़त वो सारे अब हमारी फ़ाइलों में क़ैद हैं। बोलबाला जुर्म का है मुजरिमों की ‘भीड़ है,कौन कहता है के हम अपनी ह़दों में क़ैद हैं। भूख तारी,प्यास ग़ालिब,बेसरो सामां हैं हम।कितनी दुश्वारी से हम अपने दरों में क़ैद हैं। एक ख़ालिक़ ‘एक … Read more

जलवा दिखा दे ज़रा सोणिए

सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश) ***************************************** शामे ग़म जगमगा दे ज़रा सोणिए।अपना जलवा दिखा दे ज़रा सोणिए। ह़सरत’-ए-दीद पागल न कर दे कहीं,रुख़ ‘से पर्दा ‘हटा दे ज़रा सोणिए। भूल’ जाएँ ‘सदा के लिए मयकदा,जाम ऐसा पिला दे ज़रा सोणिए। एक ‘मुद्दत से वीरानियाँ हैं यहाँ,बज़्मे दिल को सजा दे ज़रा ‘सोणिए। तीरगी जिससे मिट जाए घर … Read more

दिल से दिल क्या मिला

सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश) ***************************************** आपके दिल से दिल क्या मिला हीरिए।लुत्फ़ जीने में आने लगा हीरिए। ख़ार भी फूल लगने ‘लगे बाख़ुदा,हो ‘न जाना कभी आप ‘मुझसे जुदा।मिलते ही आपसे हो गया यह यक़ीं,के ख़ुदा है मुह़ब्बत,मुहब्बत ख़ुदा। आप’के दिल से दिल क्या मिला हीरिए।लुत्फ़ ‘जीने में आने लगा हीरिए…। आपकी जब ‘से ह़ासिल मुह़ब्बत … Read more

जन्नत बनाएँ यह पर्यावरण

सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश) ***************************************** रश्के ‘जन्नत बनाएँ यह पर्यावरण।आओ हम सब ‘सजाएँ यह पर्यावरण। इस ‘धरा को सजाएँ ‘चलो हर तरफ़।पेड़-पौधे लगाएँ ‘चलो हर तरफ़।पानी हरगिज़ बहाए न बेजा कोई,यह मिशन हम ‘चलाएँ चलो हर तरफ़। रश्के जन्नत बनाएँ यह ‘पर्यावरण।आओ हम सब’ सजाएँ यह पर्यावरण। ज़िन्दगी ‘है ज़रुरी परिन्दों की ‘भी।लाज़मी है ‘ह़िफ़ाज़त ‘दरिन्दों … Read more

समझा दे मुझे

सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश) ***************************************** कुछ समझ आता नहीं तू लिख के समझा दे मुझे।इश्क़ के दस्तूर क्या हैं यार ‘बतला दे मुझे। राहे ह़क़ से कोई आख़िर ‘कैसे भटका दे मुझे।मैं दीया तो हूँ नहीं जो फूँक भड़का दे मुझे। तू तो मेरी जानेमन है तू तो कर ‘ऐह़सान कुछ,दाग़ ‘दे या ज़ख़्म दे,पर सबसे … Read more

तुम्हीं किताबे वफ़ा हो

सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश) **************************** न कोई शिकवा किया करेंगे न रंज दिल का कहा करेंगे।तुम्हारे ग़म के ह़सीं ‘चमन में उदास तन्हा जला करेंगे। तुम्हीं को हँस कर पढ़ा करेंगे तुम्हीं को पढ़ कर हँसा करेंगे।तुम्हीं किताबे वफ़ा हो दिलबर तुम्हीं को हर पल तका करेंगे। सितम की ह़द से गुज़रने वाले तुझे नज़र से … Read more

कोई पूछे तो बतलाएँ

सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश)**************************** मुहब्बत किसको कहते हैं कोई पूछे तो बतलाएँ।के चाहत किसको ‘कहते हैं कोई पूछे तो बतलाएँ। नज़र’ जब से मिली उस ‘से अजब-सा हाल है दिल का,निशाना हो गया आख़िर यह दिल उस शौख़ क़ातिल का।लगी जब चोट ‘दिल पर तो समझ ‘में आ गया हमको,क़यामत ‘किसको कहते हैं कोई ‘पूछे … Read more

यह ही तो सौदा है जग में

सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश)**************************** प्यार ‘में ख़तरा नहीं होता किसी नुक़सान का।यह ही तो सौदा है जग में दोस्तों फ़ैज़ान का। फूल कलियाँ माहो अन्जुम या के हो यह कहकशाँ,कोई भी ‘सानी नहीं है आपकी मुस्कान का। उम्रभर खायी हैं दिलबर झूठी क़समें आपने,कैसे कर लें हम भरोसा आप ‘के पैमान ‘का। यह ‘किताबुल्लाह भी … Read more

सहरा ‘को तू ‘दरिया लिख दे

सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश)**************************** आशिक़ लिख ‘दे पगला लिख दे।लेकिन अपना शैदा ‘लिख दे। प्यार ‘का कोई रुक़्क़ा लिख दे।मैसेज हमको अच्छा ‘लिख दे। जैसा चाहे वैसा लिख दे।झूठे को तू सच्चा लिख दे। होने दे हैं तिश्ना लब हम,सहरा ‘को तू ‘दरिया लिख दे। पेपर ही तो भरना है बस,सच्चा-झूठा क़िस्सा ‘लिख दे। कौन … Read more

दिल का आईना रोशन करें

सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश)**************************** इब्तिदा के साथ अपनी इन्तिहा रोशन करें।इल्मो ह़िकमत का अगर हम इक दिया रोशन करें। या ख़ुदा यह ही तमन्ना है हमारी हर घड़ी,वो शुआ़एँ दे जो दिल का आईना रोशन करें। आप ‘भी आ कर जला दीजे कभी कोई चराग़,हम कहाँ तक ख़ुद ही ‘अपना मक़बरा रोशन करें। जिस ‘तरफ़ … Read more