कुल पृष्ठ दर्शन : 345

You are currently viewing उड़े तिरंगा

उड़े तिरंगा

प्रिया देवांगन ‘प्रियू’
पंडरिया (छत्तीसगढ़)
************************************

गणतंत्र दिवस स्पर्धा विशेष……….

पूरे भारत देश में,उड़े तिरंगा आज।
रंग-बिरंगा आसमां,हमको तुम पर नाज॥
हमको तुम पर नाज,गीत खुशियों के गाते।
धरा हमारी शान,साथ झंडा फहराते॥
झूमे-नाचे लोग,खुशी बिन रहे अधूरे॥
आता है जब पर्व,स्वप्न होते हैं पूरे॥

लिए तिरंगा हाथ में,फहराते सब साथ।
भारत माँ के सामने,सभी झुकाते माथ॥
सभी झुकाते माथ,नमन वीरों को करते।
हुए देश बलिदान,वीर दुश्मन से लड़ते॥
देश हुआ आजाद,फूल की बहती गंगा।
भारत बने महान,छुए नभ सदा तिरंगा॥

Leave a Reply