कुल पृष्ठ दर्शन : 186

तीन आयाम

डॉ.हेमलता तिवारी
भोपाल(मध्य प्रदेश)
**********************************************************
एक-
एक जमाना था
एक दीवाना था,
राह में कहीं से दिख जाए
किसी सूरत में वो मिल जायेl
आँखों से उसे चूम लूँ
दिल की धड़कनों को थाम लूँ,
सर्द रातों में छत से उसे देखने को तरसते थे
कहीं पर भी मिलने को उसे तड़पते थेl
फिर उसने कहा-वो कहीं और शादी करेगा
किसी घरेलू लड़की को हमसफ़र बनाएगा,
हमने कुछ गिला नहीं किया
कोई शिकवा नहीं कियाl
कोई हक़ नहीं जताया
बस कह दिया-तुम्हारी खुशी,
पर उसने कहा-तुम्हारे इस शहर में रहते नहीं
हमने वो शहर छोड़ दियाl
वो ख़्वाब-वो तमन्ना-वो घर छोड़ दिया
वो नींद-वो सुकून-वो चैन-वो ख़याल,
वो आज़ाद तरबियत सब तेरे नाम कर दिया
हमने वो शहर छोड़ दियाl
हमने वो शहर छोड़ दियाll

दो-
दिल की बेचैनियां तुमने उपहार में दे दीं हैं मुझे
ये कर्ज़ चुकाना ज़रा मुश्किल-सा है,
मेरे झोले में अब न वो दीवानगी रही
और न वो आशिक़ी रहीl
न तुम्हें देखने का वो पागलपन
मेरी तमन्नाओं का शहर तो कब का उजड़ गया,
बस चंद गुलाब हैं और एक कुंवारी हसरतl

तीन-
चलो हमसफर थोड़ा-सा और चलो
मन से न सही,तन से थोड़ी दूर चलो,
प्यार-इश्क़-दीवानगी अब कोरे अल्फ़ाज़ हैं
हसरत थी मेरे दिल की रुलाइयों को कोई सम्हालेl
मेरे अल्हड़पन को कोई चाहे
मेरी अनगढ़ बातों को कोई समझे,
लेकिन तुम्हारे दुनियावी दायरे में मैं असहज रही
मेरी छोटी-सी मासूम दुनिया के लिये तुम बहुत बड़े हो,
तुम बहुत ज्यादा बड़े होll

परिचय-डॉ.हेमलता तिवारी का जन्म १४ नवम्बर १९६५ को सागर में हुआ हैl वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निवास है,जबकि स्थायी पता भोपाल(मध्य प्रदेश) हैl बी.एस-सी,(जीवविज्ञान)बी.ए.(संगीत), एम.ए (संगीत, इतिहास, दर्शन,लोक प्रशासन,एजूकेशनल सायकोलॉजी, क्लीनिकल साय.,आर्गेनाइजेशनल साय.)एल.एल.बी.,पी.जी.डी.(लेबर लॉ एंड इण्डस्ट्रियल रिलेशन)सहित पी.एच-डी.(इन क्लीनिकल साय.), एम.बी.ए.(वित्त और मानव संसाधन) की शिक्षा प्राप्त डॉ.तिवारी का कार्य क्षेत्र-नौकरी हैl सामाजिक गतिविधि के तहत आप व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक,परामर्शी सहित ज्योतिष लेखन में सक्रिय हैंl इनकी लेखन विधा-कविता,कहानी एवं आलेख हैl हिन्दी सहित अंग्रेजी का भाषा ज्ञान रखती हैं।

Leave a Reply