कुल पृष्ठ दर्शन : 234

You are currently viewing नारी-समाज

नारी-समाज

ऋचा सिन्हा
नवी मुंबई(महाराष्ट्र)
*************************

चलो बात करते हैं नारी समाज की,
चलो बात करते हैं नारी उत्थान की।
क्यों ज़रूरत है नारी उत्थान की,
क्यों न ज़रूरत पुरुष उत्थान की
क्यों कमतर समझी जाती हैं,
जो जननी है हर इंसान की॥

दुनिया के हर क्षेत्र में नारी,
जहाँ पुरुष है वहाँ है नारी
ऐसी कोई जगह बता दो,
जहाँ न पहुँचीं है ये नारी।
शिक्षा और खेलों से लेकर,
ज्ञान विज्ञान में पारंगत नारी॥

माता की ममता से लेकर,
दुश्मन के संहार तक नारी
धरती से अम्बर तक देखो,
नारी की है बस हिस्सेदारी।
प्रेयसी और पत्नी बनकर,
साथ निभाती है ये नारी॥

परिचय – ऋचा सिन्हा का जन्म १३ अगस्त को उत्तर प्रदेश के कैसर गंज (जिला बहराइच) में हुआ है। आपका बसेरा वर्तमान में नवी मुम्बई के सानपाड़ा में है। बचपन से ही हिंदी और अंग्रेजी साहित्य में रुचि रखने वाली ऋचा सिन्हा ने स्नातकोत्तर और बी.एड. किया है। घर में बचपन से ही साहित्यिक वातावरण पाने वाली ऋचा सिन्हा को लिखने,पढ़ने सहित गाने,नाचने का भी शौक है। आप सामाजिक जनसंचार माध्यमों पर भी सक्रिय हैं। मुम्बई (महाराष्ट्र)स्थित विद्यालय में अंग्रेज़ी की अध्यापिका होकर भी हिंदी इनके दिल में बसती है,उसी में लिखती हैं। इनकी रचनाएँ विभिन्न पत्रिकाओं में छप चुकीं हैं,तो साझा संग्रह में भी अवसर मिला है।

Leave a Reply