कुल पृष्ठ दर्शन : 208

You are currently viewing अरविन्द कुमार साहू को मिला बाल साहित्य सम्मान व पुरस्कार

अरविन्द कुमार साहू को मिला बाल साहित्य सम्मान व पुरस्कार

हरिद्वार (उत्तराखंड)।

बाल साहित्य संस्थान (अल्मोड़ा) उत्तराखंड द्वारा देश के प्रतिष्ठित बाल साहित्यकारों की पुस्तकों पर दिया जाने वाला अखिल भारतीय गंगासिंह बिष्ट बाल साहित्य सम्मान एवं पुरस्कार २०२३ ऊँचाहार (रायबरेली) निवासी बाल साहित्यकार अरविंद कुमार साहू को समारोह में दिया गया। यह सम्मान उनके बाल कहानी संग्रह ‘किस्सा ढपोर शंख का’ पर अतिथियों ने दिया।
८-९-१० जून को हरिद्वार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास लालढांग में इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र (दिल्ली) के पूर्व निदेशक दयानन्द आर्य, हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद पांडे, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. राम निवास ‘मानव’, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता गोविंद शर्मा एवं संस्थान के सचिव उदय किरोला के हाथों भेंट किया गया। इस अवसर पर देश के १२ राज्यों से १०० से अधिक चुनिन्दा साहित्यकार की उपस्थिति में श्री साहू को शाल, सम्मान-पत्र, स्मृति चिन्ह एवं नगद धनराशि दी गई।
ज्ञात हो कि, उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान सहित अनेक प्रतिष्ठित बाल साहित्य सम्मान आपको प्राप्त हो चुके हैं।

Leave a Reply