कुल पृष्ठ दर्शन : 181

You are currently viewing खुशहाली हो तुम

खुशहाली हो तुम

ताराचन्द वर्मा ‘डाबला’
अलवर(राजस्थान)
***************************************

अस्तित्व बनाम नारी (महिला दिवस विशेष)…

ममता की मूरत हो तुम,
निश्छल प्रेम की सूरत हो तुम
तुम ही सृष्टि की रचयिता,
शुभ कार्य की जरूरत हो तुम।

रणचंडी-महाकाली हो तुम,
इस जग की रखवाली हो तुम
तुम ही सबसे सुंदर रचना,
हर घर की खुशहाली हो तुम।

रिश्तों की सच्चाई हो तुम,
समुद्र-सी गहराई हो तुम
तुझमें ही सारा जगत समाया,
अपनों की परछाई हो तुम।

खुसरो की पहेली हो तुम,
सुख-दुःख की सहेली हो तुम
तुम ही कविता, तुम ही ग़ज़ल हो,
दुल्हन-सी नवेली हो तुम।

आशा की अरुणाई हो तुम,
हृदय की करुणाई हो तुम
तुम ही आबो-हवा जीवन की,
मन चंचल पुरवाई हो तुम।

हर आँगन की तुलसी हो तुम,
विरह अग्नि में झुलसी हो तुम।
दुःख-तक़लीफों को सहती हरदम,
नारी नाजुक कली-सी हो तुम॥

परिचय- ताराचंद वर्मा का निवास अलवर (राजस्थान) में है। साहित्यिक क्षेत्र में ‘डाबला’ उपनाम से प्रसिद्ध श्री वर्मा पेशे से शिक्षक हैं। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में कहानी,कविताएं एवं आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। आप सतत लेखन में सक्रिय हैं।