कुल पृष्ठ दर्शन : 395

चलो करें मतदान

विजय कुमार
मणिकपुर(बिहार)

******************************************************************

चलो करें मतदान
हम सब बनें महान,
युवा,बूढ़े और जवान
सबसे पहले करें मतदान।

ये अधिकार हमारा है
संस्कृति का नारा है,
राष्ट्रहित की धारा है
ये तो पर्व हमारा है।

नर-नारी सब एक समान
मतदान से हो सबका कल्याण,
पूरे राष्ट्र ने लिया है, ठान
सबसे पहले करें मतदान।

तन-मन ह्रदय से दान करें
जनहित का कल्याण करें,
चलो करें मतदान
हम सब बने महान॥

परिचय-विजय कुमार का बसेरा बिहार के ग्राम-मणिकपुर जिला-दरभंगा में है।जन्म तारीख २ फरवरी १९८९ एवं जन्म स्थान- मणिकपुर है। स्नातकोत्तर (इतिहास)तक शिक्षित हैं। इनका कार्यक्षेत्र अध्यापन (शिक्षक)है। सामाजिक गतिविधि में समाजसेवा से जुड़े हैं। लेखन विधा-कविता एवं कहानी है। हिंदी,अंग्रेजी और मैथिली भाषा जानने वाले विजय कुमार की लेखनी का उद्देश्य-सामाजिक समस्याओं को उजागर करना एवं जागरूकता लाना है। इनके पसंदीदा लेखक-रामधारीसिंह ‘दिनकर’ हैं। प्रेरणा पुंज-खुद की मजबूरी है। रूचि-पठन एवं पाठन में है।

Leave a Reply