कुल पृष्ठ दर्शन : 231

You are currently viewing थाईलैण्ड में सम्मान संग हुआ कहानी संग्रह विमोचित

थाईलैण्ड में सम्मान संग हुआ कहानी संग्रह विमोचित

झाबुआ (मप्र)।

हिंदी साहित्य भारती इकाई झाबुआ की उपाध्यक्ष व शास. महाविद्यालय झाबुआ की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अंजना मुवेल के कहानी संग्रह ‘लिव इन रिलेशनशिप’ का विमोचन थाईलैंड हिंदी परिषद के हिंदी साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन (भारत) द्वारा आयोजित समारोह (थाईलैंड) में ९ जून को किया गया। मुख्य अतिथि ख्यातनाम हिंदी साधक डॉ. रमा पूर्णिमा शाह (टोक्यो, जापान) और मुख्य वक्ता प्रो. ज्ञान धुनुक चंद (मारीशस) रहे।

हिंदी की मूक साधिका डॉ. अंजना की इस तीसरी कृति की उपलब्धि पर साहित्य भारती मप्र की अध्यक्ष डॉ. स्नेह लता श्रीवास्तव, साहित्यकार डॉ. के.के. त्रिवदी, डॉ. गीता दुबे, झाबुआ इकाई की अध्यक्ष डॉ. जया पाठक और प्राचार्य डॉ. सिन्हा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। विमोचन के अवसर पर डॉ. मुवेल का सम्मान भी किया गया।

Leave a Reply